Hindi, asked by jackeyssoul, 9 months ago

देशभक्ति की भावना की क्या दशा हो रही है ? अपने विचार बताइये।​

Answers

Answered by archanapandey39
6

Answer:

देश भक्ति की भवन अर्थात अपने देश के प्रती प्रेम, सम्मान।देश भक्ति सिर्फ देश के लिये मरना या क़ुर्बान हो जाने से ही नही होता बल्कि देश के प्रती जागरुकता सम्मान होने से होता है। आजकल हम अपने कामों मे इतने व्यस्त हैं की हम अपने देश को सम्मान तक नही देते हैं।पहले सिनेमा घरों मे राष्ट्रगान फिल्म खत्म होने के बाद चलाया जता था मगर कुच समय के बाद ये देखा गया की फिल्म खत्म होते ही लोग अपने घरों व अपने कमो को करने मे व्यत हो जाते थे कोई दौडता रह्ता कोई बाते करता कोई चिल्लाता इसके कारण अब सिनेमा घरों मे राष्ट्रगान नही होता। सभी अपने कमो मे व्यस्त है कोई देश की ओर नही सोचता।

Similar questions