Hindi, asked by ritanag908, 2 months ago

'देशभक्त पुरु' पाठ के आधार पर राजा पुरु के चरित्र पर (50-60 शब्दों में) प्रकाश डालिए।​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ 'देशभक्त पुरु' पाठ के आधार पर राजा पुरु के चरित्र पर (50-60 शब्दों में) प्रकाश डालिए।​

✎... ‘देशभक्त पुरु’ पाठ के आधार पर पुरु के चरित्र पर प्रकाश डालें तो हम पाएंगे कि पुरु का चरित्र बेहद प्रभावशाली और अनुकरणीय था। राजा पुरु ने विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। वो एक वीर और साहसी योद्धा था, जिसने सिकंदर के सामने सर झुकाना अपनी शान के खिलाफ समझा। सिकंदर द्वारा बंदी बनाए बिना लिए जाने पर भी उसमें कोई डर नही। पुरु निर्भीक होकर सिकंदर के सामने पेश हुआ। इस तरह पुरु एक निर्भीक और बहादुर योद्धा था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions