दोषों का पर्दाफ़ाश करना कब बुरा रूप ले सकता है?
Answers
Answered by
64
दोषों का पर्दाफ़ाश करना तब बुरा रूप ले सकता है जब हम किसी के आचरण के गलत पक्ष को उद्घाटित करके उसमें रस लेते है या जब हमारे ऐसा करने से वे लोग उग्र रूप धारण कर किसी को हानि पहुँचाए।
hope it's help you
nirajsharma65073:
thanks didi
Answered by
0
Answer:
दूसरों का पर्दाफाश करना तब बुरा रूप ले सकता है जब वह समाज और संस्कृति के विरुद्ध हो। वैसे तो किसी भी दोष का पर्दाफाश करना बुरी बात नहीं है परंतु समाज में उसके उजागर होने पर यह बातें महत्वपूर्ण हो जाती है कि समाज में उसका क्या असर होगा जैसे अश्लीलता और नग्नता जैसे दोषों के उजागर होने पर कुछ लोग उस में लिप्त भी होना चाहेंगे जो समाज के हित में नहीं है। ऐसे में दोषों का पर्दाफाश करना बुरा रूप ले सकता है।
Similar questions