Hindi, asked by jogendragurjar421, 1 month ago

दृष्टि बाधित बालकों का शैक्षिक साधन क्या है​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ दृष्टि बाधित बालकों का शैक्षिक साधन क्या है ?

✎... दृष्टि बाधित बालकों का शैक्षिक साधन विशेष प्रकार की लिपि होती है, जिसे ब्रेल लिपि कहा जाता है। दृष्टि बाधित बालकों से तात्पर्य उन बालकों से है, जो देख सकने में असमर्थ होते हैं, अर्थात जिन की दृष्टि या तो पूरी तरह से चली गई होती है अथवा वह आंशिक रूप से देख पाते हैं। ऐसे बालकों के लिए शैक्षिक साधन के रूप में ब्रेल लिपि का उपयोग किया जाता है। यह एक प्रकार की विशिष्ट लिपि होती है, जो उभरे हुए अक्षरों के रूप में अंकित की जाती है। दृष्टि बाधित बालक इस लिपि के उभरे हुए अक्षरों को उंगलियों द्वारा स्पर्श कर अक्षरों को पहचानते हैं और वह इसके माध्यम से पढ़ या लिख सकते हैं। उनको शिक्षा प्राप्त करने में यह लिपि सहायक होती है। इसके अतिरिक्त दृष्टि बाधित बालकों के लिए उनकी श्रवणेन्द्रियां यानि कान भी  एक मुख्य शैक्षिक साधन है। वह सुनकर बहुत कुछ सीख सकते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions