दृष्टि का आशीर्वाद साधारण सी चीज नहीं हैं " व्याख्या करें।
Answers
दृष्टि का आशीर्वाद साधारण सी चीज नहीं हैं " व्याख्या करें।
➲ दृष्टि का आशीर्वाद साधारण चीज नहीं है, इस पंक्ति से लेखिका का आशय यह है कि प्रकृति ने दृष्टि यानी आँखों का जो वरदान रूपी आशीर्वाद प्रदान किया है, वह कोई साधारण बात नहीं है। जिन लोगों की आँखें हैं, वह इन आँखों की सहायता से संसार को सही रूप में बेहद कम ही देख पाते हैं। वह संसार के अलग-अलग सुंदर रंगों और रूपों के बीच के पीछे छुपी संवेदना और भाव को नहीं समझ पाते।
प्रकृति ने हमें दृष्टि यानि आँखों रूपी जो वरदान दिया है, उस के माध्यम से इस सुंदरतम संसार को हम गहराई से देखें और समझे। दृष्टि के रूप में जो आशीर्वाद हमें मिला है, वो कोई साधारण बात नहीं है। इस दृष्टि की सहायता से जीवन को खुशियों के इंद्रधनुषी रंगों से रंगा जा सकता है। जिन लोगों के पास इस सुंदरतम संसार को देखने के लिये दृष्टि नही है, उनके मन की पीड़ा से इस दृष्टि के महत्व को समझा जा सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○