Hindi, asked by neeluverat, 4 months ago

दृष्टि का प्रत्यय शब्द
plss help me ​

Answers

Answered by jiyalodwal
2

Explanation:

here is your answer with attachment mark me as brainliest hope it helps

Attachments:
Answered by UsmanSant
0

दृष्टि शब्द में क्तीन (ति) प्रत्यय है।

  • दृष्टि शब्द में मूल शब्द दृश है अर्थात देखना।
  • प्रत्यय ऐसे अविकारी शब्द होते हैं जो शब्दों के अंत में जुड़कर उनको एक अलग विशेष बना देते हैं।  और उनके अर्थ में भी परिवर्तन आ जाता है।  उदाहरण-आइन (ठाकुर + आइन = ठकुराइन) 'आइन' शब्द का अपने आप मेने कोई ख़ास अर्थ नहीं होता है, लेकिन जब यह शब्द ठाकुर शब्द के पीछे लगता है तो ठाकुर शब्द का अर्थ बदल देता है और उसके लिंग को परिवर्तित कर ठकुराइन कर देता है।
  • अन्य प्रत्यय शब्द – इक, इत, आई, कार, हार, आस, ता, इत्यादि।
  • प्रत्यय शब्दों के विपरित उपसर्ग होते हैं ।
  • उपसर्ग ऐसे शब्दांश होते हैं, जो शब्दों के प्रारंभ में जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं।
  • उदाहरण : आ + हार = आहार, 'हार' शब्द का अर्थ है पराजय। परंतु आ उपसर्ग जुड़ने पर यह परिवर्तित होकर आहार हो जाता है। जिसका अर्थ है भोजन।
  • इस तरह उपसर्ग और प्रत्यय हिंदी व्याकरण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

#SPJ2

Similar questions