Hindi, asked by prabhajha9713, 1 year ago

दृष्टि का
वर्ण विच्छेद

Answers

Answered by bcsuyal71
30

दृष्टि=> द्+ र्+ इ+ ष्+ ट्+ इ

☺आशा है कि यह आपकी सहायता करेगा|

धन्यवाद| नमस्कार|

मेरे इस उत्तर "BRAINLIEST" चुनना न भूलें|✌


bcsuyal71: मेरा रंग बिरंगा उत्तर|
bcsuyal71: haha
Answered by Priatouri
9

दृष्टि - द् + ऋ + ष् + ट् + इ |

Explanation:

  • भाषा की उच्चरित ध्वनियों के लिए बनाए गए लिपि चिन्ह वर्ण कहे जाते हैं।
  • स्वर और व्यंजन, हिंदी वर्णमाला में दो प्रकार के वर्ण होते हैं।
  • इसी प्रकार की एक अन्य प्रक्रिया है जिसके द्वारा दिए गए शब्द में वर्ण को अलग अलग करके लिखा जाता है, को हम वर्ण-विच्छेद के नाम से जानते हैं।
  • दिए गए शब्द शब्द दृष्टि का वर्ण-विच्छेद द् + ऋ + ष् + ट् + इ होगा।

और अधिक जाने:

वर्ण- विच्छेद -कृष्ण

brainly.in/question/8490210

Similar questions