Biology, asked by sanjanasingh1970, 11 months ago

दृष्टि शंकु का कार्य है-
(अ) स्रवण, सन्तुलन
(ब) अंधकार में दृष्टि ज्ञान
(स) एक नेत्र दृष्टि ज्ञान
(द) तेज प्रकाश में दृष्टि ज्ञान एवं रंगों का विभेदन।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

शंकु कोशिकाएँ (cone cells) स्तनधारी प्राणियों की आँखों के दृष्टि पटल (रेटिना) में उपस्थित एक प्रकार की प्रकाशग्राही कोशिकाएँ होती हैं। आँखों में एक अन्य प्रकार की प्रकाशग्राही कोशिका भी होती है जिसे शलाका कोशिका (rod cell) कहते हैं। शंकु रंग दृष्टि प्रदान करते हैं और अधिक प्रकाश में काम करते हैं, जबकि शलाकाएँ कम रोशनी में देखने में सक्षम होते हैं और रात्रि दृष्टि प्रदान करते हैं लेकिन उनमें रंग देखने की क्षमता बहुत कम होती है। औसत मानव आँख में लगभग 70 करोंड़ शंकु होते हैं। शंकु आँखों की केन्द्र में अधिक पाए जाते हैं और केन्द्रीय दृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं जबकि शलाका परिधीय दृष्टि में महत्वपूर्ण होते हैं।[1][2]

Similar questions