Physics, asked by sivbhajan, 1 year ago

.. दिष्टधारा की आवृत्ति कितनी होती है ?​

Answers

Answered by alisa67
5

Answer:

प्रत्यावर्ती धारा वह धारा है जो किसी विद्युत परिपथ में अपनी दिशा बदलती रहती हैं। इसके विपरीत दिष्ट धारा समय के साथ अपनी दिशा नहीं बदलती। भारत में घरों में प्रयुक्त प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति ५० हर्ट्ज़ होती है अर्थात यह एक सेकेण्ड में पचास बार अपनी दिशा बदलती है।

Answered by franktheruler
0

दिष्टधारा की कोई आवृत्ति नहीं होती है वह एक सीधी रेखा में गमन करती है

  • दिष्ट धारा वह धारा है जो हमेशा एक ही दिशा में बहती रहती है, जिसकी ध्रुवीयता निश्चित रहती है। दिष्ट धारा की दिशा समय के साथ बदलती नहीं है ।
  • दिष्ट धारा के विपरीत प्रत्यावर्ती धारा है
  • प्रत्यावर्ती धारा वह होती है जिसकी दिशा विद्युत परिपथ में बदलती रहती है,
  • दोनों ही धाराओं का परिमाण निश्चित होता है।
  • प्रत्यवर्ती धारा जो घरों में प्रयुक्त होती है, की आवृत्ति 50 हर्ट्स होती है।

#SPJ3

Similar questions