Hindi, asked by prince1358, 4 months ago

दुष्यंत कुमार खुदा के विचार से प्रसन्न क्यों हैं​

Answers

Answered by shishir303
14

¿ दुष्यंत कुमार खुदा के विचार से प्रसन्न क्यों हैं​ ?

✎... दुष्यंत कुमार खुदा के विचार से इसलिए प्रसन्न हैं, क्योंकि उनका मानना है कि भले ही खुदा का अस्तित्व नहीं है, यह मात्र कल्पना है, लेकिन आम आदमी खुदा यानी ईश्वर के बारे में लुभावनी कल्पनाएं कर करके उन्हीं कल्पना के सारे अपना जीवन काट लेता है। इस तरह उसके जीवन में एक आशा बनी रहती है। भले ही खुदा ना मिले लेकिन इस बहाने लोगों को एक सपना तो मिलता है। लोगों को सपना देखना नही छोड़ने चाहिये।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions