Hindi, asked by anitarobert028, 9 months ago

दांतों के पीछे आना '' मुहावरे का अर्थ है​

Answers

Answered by jayathakur3939
3

दांतों से जुड़े कुछ मुहावरे

दाँतों पसीना आना ( अधिक परिश्रम की आवश्यकता होना ) आजकल करोना के कारण जीवन यापन करना तो दाँतों पसीना आने के बराबर है |

दाँत गिनना (उम्र पता लगाना)- कुछ लोग ऐसे है कि उनपर वृद्धावस्था का असर ही नहीं होता। ऐसे लोगों के दाँत गिनना आसान नहीं।

दाँत निपोरना (गिड़गिड़ाना)- क्यों दाँत निपोरकर भीख माँग रहे हो, काम क्यों नहीं करते ?

दाँत पीसना (बहुत क्रोधित होना)- रमेश तो बात-बात पर दाँत पीसने लगता है।

दाँत काटी रोटी होना (अत्यन्त घनिष्ठता होना या मित्रता होना)- आजकल राम और श्याम की दाँत काटी रोटी है।

दाँत खट्टे करना (परास्त करना, हराना)- महाभारत में पांडवों ने कौरवों के दाँत खट्टे कर दिए थे।

दाँतों तले उँगली दबाना (दंग रह जाना)- जब एक गरीब छात्र ने आई.ए.एस. पास कर ली तो सब दाँतों तले उँगली दबाने लगे।

दाँत गड़ाना ( कुछ हड़पने के लिए दृढ़ होना)- मेरी बगिया पर तुम दाँत जमाये हो; मैं फौजदारी तक देख लूँगा।

दाँत से दाँत बजना (बहुत जाड़ा पड़ना)- इस साल दिसंबर में दाँत बजने की नौबत आ गयी।

दाँत तोड़ना (बेकाम करना)- साँप के दाँत तोड़ दो, और उसे मदारी की तरह नचाओ।

दाँतों में जीभ-सा रहना (शत्रुओं से घिरा रहना)- लंका में विभीषण दाँतों में जीभ-से रहते थे।

दाँत खट्टे करना- (पस्त करना)  - युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के दाँत खट्टे कर दिए |

तालू में दाँत जमना- (बुरे दिन आना)  - करोना के कारण तो आज कल सबके तालू में दाँत जम रहे हैं|

दाँत जमाना- (अधिकार पाने के लिए दृढ़ता दिखाना)  - राम की तो आदत है दाँत जमाने की

 

Similar questions