Hindi, asked by shaguftajaha177, 3 months ago

दो दुकानदारों के बीच संवाद बातचीत के द्वारा लिखो​

Answers

Answered by Anonymous
9

खिलौना खरीदने हेतु संवाद(example )

राजू : अंकल, ये बड़ी वाली गेंद कितने की है।

दुकानदार : सौ रुपये की। राजू : इससे कम की नहीं है क्या?

दुकानदार : नहीं बेटा, सारी खत्म हो गई। बस यह एक नीले रंग की बंची है, जो साठ रुपये की है।

राजू : पर अंकल ! मुझे तो लाल रंग की चाहिए।

दुकानदार : लाल रंग की तो है, पर वह थोड़ी छोटी | है। मैं तुम्हें अभी दिखाता हूँ।

राजू : हाँ, ये ठीक है, ये कितने की है?

दुकानदार : पचास की।

राजू : ये लो, यह मुझे दे दीजिए।

दुकानदार : यह रही तुम्हारी गेंद।

राजू : धन्यवाद ।।

Hope it helps u ♡!!

Answered by ayushisagar1000
1

Answer:

understand and write the conversation between grihini and dukandar

Attachments:
Similar questions