Hindi, asked by nishant30630, 8 months ago

दादी के साथ आज के और पहले जमाने के बारे में संवाद​

Answers

Answered by SumayTode458
13

मैं -दादी आज कल के ज़माने में मोबाइल के दुआरा पढाई करके है

दादी -हा क्या हमारे पढाई करले ये ही बोहोत बड़ी बात थी

मैं -आओ दादी तुम्हें मोबाइल से खाता हु

please follow me

Answered by dkdevender
2

Answer.

दादी: क्या हुआ पुत्र ? 

पोता: कुछ नहीं दादी।

दादी: लेकिन पुत्र, मुझको ऐसा लगा कि तुम बहुत परेशान हो। 

पोता: दादी, ये क्या है ना, आज मेरा रिजल्ट आने वाला है। 

दादी: क्या रिजल्ट पुत्र ?

पोता: जो परीक्षा पीछे महीने दी थी , उसका।  

दादी: इसमें इतना चिंता करने का विषय क्या है पुत्र?

पोता: दादी, विषय ये है की मैं उस परीक्षा अच्छी तरफ में नहीं लिखा था।  क्यूंकि में उसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं था।  उसी समय में मैं मेरा पूरा ड्यां वीडियो गेम्स पर रखा था। अब तो रिजल्ट भी आनेवाली है। अगर पापा को इसके बारे में पता चला तो वो मुझे एक थप्पड़ मारेगा।  मुझे बहुत डर लग रही है दादी।  तुम कुछ करलो ना।  (पोता रही है )(उसे देख कर दादी )

दादी: रोना मत पौत्र। तेरा पापा तुमको एक थप्पड़ मारने का अधिकार है , तुमको अच्छी मार्ग पे लाने के लिए।  पर अब तुमको अपना गलत समझ गया।  तुम अब अपने पापा के पास जाओ और उसको बताओ ये सब।  वो समाज पाएगा। 

पोता: सच्ची में ?  

दादी: हा। लेकिन उसको वचन दे कि तुम आज के बाद खेलो के साथ साथ अपने पढ़ाई में भी दृष्टि करनेवाली।  फिर आनेवाली परीक्षाओं पर सबसे पहले कदम पड़ो और उत्तीर्ण हो जाओ।  समझे? 

पोता : हा दादी।  बहुत धन्यवाद।  मैं पापा के पास जा रहा हूँ और उसको ये सब बता दूँ।  मुझको पूरा विश्वास है की वो ये सब समाज पाएगा और मुझको एक और मौका देनेवाली । 

hope you like it

mark it as brainleist answer

Similar questions