Hindi, asked by rambabukumar2089, 1 month ago

दीदी के शादी के संबंध में मामा जी के पास पत्र ​

Answers

Answered by nidhisinghvk4
0

Answer:

अम्बाला,

16 अगस्त 2021

आदरणीय/पूजनीय चाचाजी,

चाचा और चाचीजी को मेरा प्रणाम। आशा करता हूँ की आप सभी कुशल-मंगल और स्वस्थ्य होंगे। और रोहन और रीता भी ठीक होंगे।

जैसा की आप लोगो को यह पता ही होगा की दीदी के शादी होने की बात चल रही थी। मैं यह बताना चाहता हूँ कि दीदी की शादी फ़िक्स हो चुकी है। लड़का इंजीनियर है। विवाह का शुभमुहूर्त 5 सितम्बर को है। अतः उस दिन वह शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगी।

अतः आपसे अनुरोध है आप अपने पुरे परिवार के साथ विवाह से दस दिन पहले ही यहाँ आ जाये। उम्मीद है की आप चाचीजी , रोहन और रीता को लेकर विवाह से पहले यहाँ आ जायेंगे।

आप प्रिय भतीजा

साकेत

Similar questions