Hindi, asked by kumarraj0512, 10 months ago

दादी मा का हमारे जीवन में क्या महत्व है?

Answers

Answered by sriti88
11

कहते हैं बच्चे की सबसे पहली पाठशाला उसका घर होता हैं और उसके अध्यापक घर के बुजुर्ग। खेल-खेल में हम अपने दादा-दादी से इतना कुछ सीख लेते हैं जिसका एहसास हमें बड़े होने पर होता हैं। जैसे किसी के दादा-दादी (Dada – Dadi) ने उन्हें गणित की टेबल याद कराई तो किसी ने घर के बुजुर्गों से अख़बार पढ़ना सीखा| इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जिनको किताब पढने की आदत अपने दादा-दादी से तोहफे के रुप में मिलती हैं।मेरे दादा-दादी ने मुझे सड़क पार करने से लेकर घड़ी में वक्त कैसे देखा जाता हैं, यह भी बताया। हम में से कई लोग ऐसे हैं जिनका उनके दादा-दादी के साथ दोस्त वाला रिश्ता होता हैं। बच्चे कई बार अपनी दिल की बातें मम्मी पापा से शेयर ना करें लेकिन अपने दादा-दादी से जरूर साझा करते हैं। उसकी एक वजह यह भी हैं कि उन्हें भरोसा होता हैं कि वह उनकी समस्या भी हल कर देंगे और डांट भी नहीं पड़ेगी। सच में दादा-दादी के साथ रहना अपने आप में एक अनोखा एहसास हैं, वह न केवल ज्ञान के मोती बिखेरते हैं बल्कि हमारे जीवन को प्यार और खुशियों से भर देते हैं। उनकी आस पास होने की भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वह लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं जिनकी तीन पीढ़ियाँ एक ही छत के नीचे रहती हैं।बच्चों के लिए जरूरी दादा दादी का रिश्तादादा दादी का अनुभव व उनकी समझ माता पिता से बेहतर होती हैं| उन्हें ज़िन्दगी का भी काफी अनुभव होता हैं, जिसे वे अपने पोते पोतियों के साथ समय-समय पर शेयर करते हैं| बच्चे भी अपने दादा-दादी से खुलकर बात करते हैं| उन्होंने जिंदगी में बहुत कुछ देखा हुआ होता हैं व बहुत मुश्किल चीजों का हल कभी-कभी वे अपने अनुभव से चुटकियों में कर देते हैं| जिससे बच्चे भी उनसे वे सब सीखते हैं|

Answered by parentsdoll
9

कहा जाता है की माता पिता हमारा पालन पोषण करते है परंतु हमारे दादा दादी हमें संस्कार देते है।

Similar questions