दादी माँ की क्रियाकलापों से उसका क्या भाव झलकता था ?
Answers
दादी माँ के क्रियाकलापों से उनका स्नेह भाव झलकता था।
‘दादी माँ’ पाठ में लेखक शिवप्रसाद सिंह कहते हैं कि दादी केवल उनके यानि लेखक के प्रति ही नही बल्कि सबके प्रेम एवं स्नेह का भाव रखती थीं। जब भी कोई बीमार पड़ता तो दादी बड़े स्नेह भाव से उसकी देखभाल करतीं थीं। उन्हें सबकी चिंता रहती थी। वह रामी को चाची को आर्थिक मदद देती थीं। एक बार लेखक के पिता यानी दादी माँ के पुत्र की किसी गलती के कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है तो दादी बिना किसी संकोच के अपने सोने के कड़े बेचने को दे देती हैं। इस तरह दादी माँ प्रेम, त्याग, ममता और दया की मूर्ति थीं और उनके क्रियाकलापों से उनमें स्नेह भाव झलकता था।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गयी थी?
https://brainly.in/question/327444
═══════════════════════════════════════════
बीमारी के समय में दादी माँ कि चीज का विशेष ध्यान रखती थीं
https://brainly.in/question/18391563
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
here is your answer..
Explanation:
plss mark me as the brainliest answer