Hindi, asked by rimplepuri0987, 2 months ago

दादी माँ को किस बात पर गुस्सा आता था ?​

Answers

Answered by sonalipshinde645
5

Answer:

y uh--

Explanation:

n,jheठरफफदछदोषथोअंषसचछय

Answered by krishna210398
0

Answer:

Explanation:

दादा मा दिनभर गायब रहता था यानि घर के कामा में उलझा रहता था। वस ता सहा का पता था कि दादा मा काई काम | नहीं करती। पर किसी भी काम में अगर वे हाज़िर न हों तो असल में वह काम देरी से होता था। एक दिन दोपहर को लेखक कही बाहर से घर लौटा। बाहर के आँगन में लेखक की दादी माँ किसी पर बिगड़ रही थी। जब लेखक ने देखा तो उसने पाया कि पास के कोने में रामी की चाची दुबक के खड़ी है।

दादी माँ की डाँट से रामी की चाची रोती हुई दादी माँ सेब कहने लगी कि वह जल्दी ही पैसे दे देगी। रामी की चाची ने अपने दोनों हाथों से अपना आँचल पकड़े हुए दादी माँ के पैरों की ओर झुकी और कहने लगी कि उसकी बिटिया की शादी है। अगर लेखक की दादी ही दया नहीं करेंगी तो उनकी बेचारी बेटी का उद्धार कैसे होगा ! लेखक कहता है उसे यह सब अच्छा नहीं लग रहा था इसलिए लेखक ने दादी माँ और रामी की चाची के बीच होने वाली इस अच्छी न लगने वाली बात चीत को समाप्त करने की इच्छा से -

अपनी दादी माँ से कहा कि वह रामी की चाची बेचारी गरीब है, कभी न कभी दे देगी आपके पैसे। लेखक की बात सुन कर लेखक की दादी माँ ने लेखक को भी यह कहते हुए कि चल, चल ! चला है समझाने, डाँट लगा दी । लेखक कहता है कि कई दिन बीत गए थे दादी माँ और रामी की चाची के बीच हुई उस बातचीत को । लेखक भी उस प्रसंग को एकदम भूल - सा गया था। लेकिन लेखक को एक दिन रास्ते में रामी की चाची मिल गई। वह लेखक की दादी माँ को आशीर्वाद दे रही थी !

लेखक ने रामी की चाची से दादी माँ को ' पूतों फलो दूधों नहाओ' का आशीर्वाद देने का कारण पूछा कि धन्नो चाची क्या बात है ? इस पर रामी की चची ने लेखक से बिना किसी बनावटी ढंग के कहा कि बेटा आज ऋण से मुक्त हो गई हूँ, लेखक की दादी को और आशीर्वाद देते हुए कहने लगी कि भगवान मालकिन का भला करे। दादी माँ कल ही

उन्होंने रामी की चाची का पीछे का सारा ऋण छोड़ दिया था यानि दादी माँ ने रामी की चाची का सारा ऋण माफ़ कर दिया था, साथ में ऊपर से दस रुपये का नोट देकर रामी की चाची से बोलीं थी कि देखना धन्नो, जैसी तेरी बेटी वैसी मेरी, दस - पाँच के लिए हँसाई न हो। लेखक अपने भाई किशन के विवाह के दिनों की बात करता हुआ कहता है कि विवाह के चार - पाँच दिन पहले से ही पड़ोस की औरतें रात - रातभर गीत गाती हैं।

दादी माँ को किस बात पर गुस्सा आता था ?​

https://brainly.in/question/40982091?msp_srt_exp=4

दादी माँ को किस बात पर सबसे अधिक गुस्सा आता था​

https://brainly.in/question/46329161?msp_srt_exp=4

#SPJ3

Similar questions