Hindi, asked by gurdeepsinghgs1234, 5 months ago

दादी मां का व्यक्तित्व कैसा था​

Answers

Answered by shishir303
0

दादी माँ का व्यक्तित्व स्नेह एवं ममता से भरा हुआ था।

‘दादी माँ’ पाठ में लेखक शिवप्रसाद सिंह ने अपनी दादी माँ के साथ बिताए गए बचपन के पलों का वर्णन किया है। उनकी दादी माँ स्नेह और ममता की मूर्ति थीं। वह ऊपर से भले ही कठोर दिखती थी लेकिन अंदर से बेहद कोमल हृदय की महिला थीं। वह बेहद कुशल महिला थीं और सभी के सुख दुख में काम आती थी। उन्हें अनेक बीमारियों और दवाओं आदि की जानकारी थी।

Similar questions