दादी मां, कहानी में कुछ हिंदी महीनों के नाम का उल्लेख है ,जैसे - कवार आसद आदि आप हिन्दी महआईनो के बारह नामों की जनकरी हासिल करके लिखए,
Answers
Answer:
NCERT Solutions
Type Here
NCERT Solutions (6-12)
NCERT Solutions (1-5)
Online Tution
Blog
Videos
HOME
NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 2 – दादी माँ
Home
Class 7
Hindi
Chapter 2 – दादी माँ
Page No 10:
Question 1:
लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-किन बातों की याद आ जाती है?
Answer:
लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ मित्रों की याद आती है, किशन भैया की शादी, गाँव की बारिश में भीगना, ज्वर का आना, दादी माँ की सेवा तथा रामी चाची की घटना भी याद आती है।
Question 2:
दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी?
Answer:
दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति इसलिए खराब हो गई क्योंकि उनके श्राद्ध में लेखक के पिताजी ने अतुल संपत्ति व्यय की और पहले का उधार लिया रूपया कोई नहीं दे रहा था।
Question 3:
दादी माँ के स्वभाव का कौन सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है और क्यों?
Answer:
दादी माँ का स्वभाव दयालु है। उनके स्वभाव का यही पक्ष सबसे अच्छा लगता है। दादी माँ अपने घर के सदस्य से लेकर गरीबों तक की मदद करने से पीछे नहीं हटती हैं।
जैसे – (i) रामी चाची के उधार न चुकाने पर भी दादी माँ उनकी बेटी की शादी में आर्थिक सहायता करती हैं।
(ii) घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दादी माँ ने दादा जी द्वारा पहनाया गया कंगन अपने बच्चों को दे दिया।
Question 1:
आपने इस कहानी में महीनों के नाम पढ़े, जैसे-क्वार, आषाढ़, माघ। इन महीनों में मौसम कैसा रहता है, लिखिए।
Answer:
महीनों के नाम
मौसम
(i) क्वार गरमी का अंत, इस समय हल्की-हल्की ठंड होती है तथा आसमान साफ़ रहता है।
(ii) आषाढ़ वर्षा का मौसम होता है, वर्षा न होने से गरमी भी होती है।
(iii) माघ इस महीने काफी सर्दी होती है।
Answer:
सभी १२ हिन्दी महीनों के नाम क्रमानुसार निम्नलिखित है ----
१. चैत्र
२. वैसाख
३. ज्येष्ठ
४. आषाढ़
५. श्रावण
६. भादौ ( भाद्रपद )
७. क्वार ( आश्विन )
८. कार्तिक
९. अगहन
१०. पौष
११. माघ
१२. फाल्गुन
Explanation:
अगर उत्तर पसंद आए तो लाइक करना ना भूले