दादी मां नामक पाठ से हमें क्या संदेश मिलता है
Answers
Answer:
पाठ 'दादी माँ' हमें यह प्रेरणा देता है कि बड़ों की सीख सदैव महत्त्वपूर्ण होती है। हमें अपने बुजुर्गों की भावनाओं को समझकर उनका सम्मान करना चाहिए। हमें सदैव उनका पूरा खयाल रखना चाहिए। जिस प्रकार उन्होंने हमारी चिंता व परवाह की, वैसे ही हमें उनकी बुढ़ापे में करनी चाहिए।
हम "दादी माँ" के पाठ से प्रेरित हैं कि हमेशा अपने बड़ों की सलाह को महत्व दें। हमें अपने वरिष्ठों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील और उनका सम्मान करना चाहिए। हमेशा उन्हें अपना पूरा ध्यान दें। जिस तरह उसने हमारी देखभाल की, हमें भी उसके बुढ़ापे में उसकी देखभाल करनी चाहिए। जो बड़े हैं वे सम्मान चाहते हैं। हमेशा उनका सम्मान करें और जब चीजें मुश्किल हो जाएं तो उनकी मदद करें।
आज के युवाओं को यह संदेश दिया जाता है कि दादी की सेवा, रक्षा, परोपकारी, दादी के प्यार भरे क्रोध से सबको फटकारने, सरल स्वभाव आदि के कारण वे हमेशा जीतने में सफल होते हैं। दादीमाँ के ग्रन्थ में इसे वृद्धजनों की विशेषता बताया गया है।
दादी का स्वभाव अच्छा है। यह उनका सबसे सराहनीय गुण है। दादी अपने जरूरतमंद रिश्तेदारों की मदद करने से नहीं हिचकिचाती हैं।
दादी माँ की इस कहानी को लिखने का लेखक का इरादा यह प्रदर्शित करना था कि हमारी कितनी प्यारी यादें प्रेरणा के स्रोत के रूप में काम करती हैं। इस पाठ से वही सीख मिलती है, जो यह है कि लेखक अपनी दादी के गुजर जाने की खबर सुनकर अपनी दादी-नानी से जुड़ी बचपन की यादों में खो जाता है। लेखक को अपनी दादी के गुजर जाने को स्वीकार करना मुश्किल हो गया क्योंकि वह उन यादों में खो गई। इस स्मृति को बनाए रखने के लिए लेखक ने यह कहानी लिखी।
For more such questions on 'दादी मां': https://brainly.in/question/18313692
#SPJ3