Hindi, asked by tanayanvicky, 7 months ago

दादी मां पाठ में पुराने लोगों की विशेषता बता कर आज के युवकों के लिए क्या संदेश दिया गया है था​

Answers

Answered by mapooja789
2

Given: दादी मां पाठ में पुराने लोगों की विशेषता बता कर आज के युवकों के लिए क्या संदेश दिया गया है था

Answer:

दादी माँ पाठ में पुराने लोगों की विशेषता बता कर आज के युवकों के लिए यह संदेश दिया है कि दादी माँ का सेवा, संरक्षण, परोपकारी व दादी के प्यार भरे उस गुस्से से सब को डांटना उन सरल स्वभाव आदि के कारण ही वे दूसरों के मन जीतने में हमेसा सफल रहीं।

Explanation:

दादी माँ का सेवा, संरक्षण, परोपकारी व सरल स्वभाव आदि का पक्ष हमें सबसे अच्छा लगता है क्योंकि इन्हीं के कारण ही वे दूसरों का मन जीतने में सदा सफल रहीं।

लेखक को अपनी दादी माँ के साथ-साथ अपने

बचपन की अनेक घटनाएँ याद आने लगी जो दादी माँ

से जुड़ी हुई थी। लेखक के बीमार हो जाने पर दादी माँ

हर समय उसकी देखभाल किया करती थी। दादी माँ

के पास जाकर वह अपने आप को सुरक्षित अनुभव करता था। इसके अलावा क्वार मास के दिनों में झाग भरे पानी में कूदना आदि बातें लेखक को याद आ जाती है।

#SPJ3

Similar questions