Hindi, asked by balajiuma686, 4 months ago

दादी मां पर एक अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by sunirmalbehera088
9

दादी माँ सभी बच्चों को बहुत ही प्यारी होती है क्योंकि वह हमें खुब लाड दुलार करती है और हमारी सारी खवाहिश भी पूरी करती है। मुझे भी मेरी दादी माँ बहुत ही प्यारी है। वह वृद्ध हो चुकी है लेकिन वह अभी भी घर के काम करने में मेरी माता की सहायता करती है। दादी ही है जो रोज रात को मुझे परियों की कहानी सुनाकर सुलाती है। घर पर मेरी पसंद का खाना न बनने पर मुझे मेरी पसंद का खाना बनाकर खिलाती है। दादी माँ बहुत ही धार्मिक स्वभाव की है। वह सुबह और शाम दोनों ही समय प्रभु की पूजा अर्चना कर आरती करती है। उन्हें पौधों से भी बहुत प्यार है और यहीं कारण है कि उन्होंने घर में विभिन्न तरह के पौधे लगाए हैं जो घर को सुगंधित करते हैं। दादी माँ ही होती है जो अपने बच्चों से ज्यादा उनके भी बच्चों को करती है। वहीं है जो पापा की डांट से बचाती है और हमें कुछ कहने पर सबको सुनाती है।

Similar questions