दादी मां पर एक अनुच्छेद लिखिए
Answers
दादी माँ सभी बच्चों को बहुत ही प्यारी होती है क्योंकि वह हमें खुब लाड दुलार करती है और हमारी सारी खवाहिश भी पूरी करती है। मुझे भी मेरी दादी माँ बहुत ही प्यारी है। वह वृद्ध हो चुकी है लेकिन वह अभी भी घर के काम करने में मेरी माता की सहायता करती है। दादी ही है जो रोज रात को मुझे परियों की कहानी सुनाकर सुलाती है। घर पर मेरी पसंद का खाना न बनने पर मुझे मेरी पसंद का खाना बनाकर खिलाती है। दादी माँ बहुत ही धार्मिक स्वभाव की है। वह सुबह और शाम दोनों ही समय प्रभु की पूजा अर्चना कर आरती करती है। उन्हें पौधों से भी बहुत प्यार है और यहीं कारण है कि उन्होंने घर में विभिन्न तरह के पौधे लगाए हैं जो घर को सुगंधित करते हैं। दादी माँ ही होती है जो अपने बच्चों से ज्यादा उनके भी बच्चों को करती है। वहीं है जो पापा की डांट से बचाती है और हमें कुछ कहने पर सबको सुनाती है।