Hindi, asked by khushigoyal42, 1 year ago

दादी मां पर कोई दस वाक्य​

Answers

Answered by aditi5025
5

Explanation:

मेरी दादी माँ मेरी सबसे प्यारी सहेली है। माता-पिता चूंकि काम करते हैं। अतः दादी माँ ही मेरा ख्याल रखती हैं। छोटे से ही दादी माँ की ममता की छाया मेरे साथ रही हैं। उनसे मैं अपने दिल की हर बात करती हूँ। वे मेरी हर बात को धैर्य से सुनती हैं। मेरी परेशानियाँ के हल भी उनके पास  उपलब्ध रहते हैं। वे मुझे कभी अकेली नहीं छोड़ती हैं। पढ़ाई से लेकर खेलकूद में वे मेरे साथ रहती हैं। उनका प्यार-दुलार कभी मेरी पढ़ाई के आड़े नहीं आया है। वह बहुत अनुशासन प्रिय हैं और मुझे भी अनुशासन में रखती है।  

Please mark as Brainliest

Similar questions