दो दिनों की छुट्टी के लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखें ।
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
आदर्श उच्च विद्यालय
पालम, दिल्ली - 110077
14 मार्च, 20..
विषय : 2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना – पत्र।
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं कल से बीमार हूँ और डॉक्टर ने मुझे 2 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मै 2 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा।
अतः आपसे अनुरोध है की मुझे 14 मार्च तथा 15 मार्च 20.. तक का अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
पंकज सोनी
Answer:
छुट्टी
सेवा में
श्री प्रधानाध्यापक जी ,
आठवीं कक्षा ,
श्री चैतन्या टेक्नो पाठशाला ,
विजयवाडा |
महोदय ,
सादर प्रणाम |
निवेदन है कि मेरी बड़ी बहन की शादी दोदिनों में विजयवाड़ा में होने वाली है| मेरे परिवार के सब लोग शादी में सम्मिलित होने जा रहे हैं| मैं अपने माता-पिता के साथ शादी में जाना चाहता हूं| मैं दो दिन तक पाठशाला नहीं आ सकता| इसलिए मुझे दो दिन तक छुट्टी देने की कृपा करें | (१४-३-२१ से १५-३-२१ तक)
धन्यवाद|
आपकी आज्ञाकारी छात्रा,
. शरण्या,
. आठवीं कक्षा,
क्रमांक : १९.