Hindi, asked by Jessica7741, 1 year ago

दादी और नानी के बीच बातचीत में संवाद लिखे।

Answers

Answered by KrystaCort
5

दादी और नानी के बीच संवाद इस प्रकार है:

Explanation:

नानी: नमस्कार  बहन जी! कैसी हो?

दादी: मैं बहुत अच्छी हूँ बहन जी । आप बताइए कैसी हो?

नानी: मैं भी अच्छी हूँ मैं जरा अपनी बेटी से मिलने आई थी।  

दादी: आप कभी भी आइए आप ही का तो घर है। आप बैठो मैं आपके लिए  चाय पानी का बंदोबस्त करती हूँ।  

नानी: अरे नहीं नहीं बहन जी मुझे चाय पानी नहीं पीना है हमारे यहां तो बेटी के घर का पानी भी नहीं पीते और आप चाय की बात कर रही है।

दादी: अरे बहन जी तुम भी कहां पुराने विचारों में बंद ही बैठी हो यह सब पुरानी बातें हैं छोड़ो इन्हें और तुम विश्राम करो मैं अभी तुम्हारी बेटी को भेजती हूं और तुम्हारे लिए चाय पानी का बंदोबस्त करती हूँ।

नानी: ठीक है बहन जी |

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions