Hindi, asked by kalkikanireddy151, 6 months ago

दादी और पोते के मार्मिक प्रेम को दर्शाने वाली कहानी के बारे में आप क्या जानते हैं​

Answers

Answered by luckysingh813222
1

Answer:

बिलासपुर में आयोजित व्यास पूर्णिमा महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने बेहतरीन अदाकारी पेश की। सांस्कृतिक संध्या पर मिनर्वा के बच्चों ने दादी-पोते की प्रेम को दर्शाने वाली मुंशी राम प्रेम चंद की कहानी ईदगाह पर आधारित नाटक उपस्थित कर लोगों की आंखें नम कर दीं। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर मुख्यालय पर व्यास पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया था। महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुत कहानी ईदगाह को स्थानीय परिवेश में ढालकर एक ग्रामीण परिवेश को उजागर किया गया था। यह कहानी मानवीय मूल्यों में से उनके सामाजिक परिवेश तथा पूर्ण समर्पण की भावना की तरफ इशारा करते हुए दर्शा रही है। एक बूढ़ी दादी और उसके पोते की कहानी। उनके एक-दूसरे के प्रति प्यार और समर्पण की भावना को प्रदर्शित करती है, जिसका लेखन विनोद कुमार द्वारा किया गया। निर्देशन में शशि कांत व नरेश ठाकुर, सेट डिजाइनिंग अरविंद्र कौशल व मंच के पीछे का कार्य अभिनव व गौरव ने किया। नाटक में दादी की भूमिका कविता, पोतों की भुवनेश, पड़ोसिन अंशिका व प्रिया, माता-पिता की शिवानी व वीर, दोस्त पीयूष, रजत, सुजल, निशांत राणा, समीर, आदित्य, कानिका व निशांत ने निभाई। महोत्सव में मिनर्वा स्कूल के मेधावी बच्चों की दमदार प्रस्तुति से गदगद प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल व स्टाफ सहित अन्यों ने शाबाशी देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Answered by singhnirmala70gmail
1

Answer:

ch 2 of class 7

DADI MAA

you can find it on google.

hope its help you

mark as me brainlist

Similar questions