Hindi, asked by ridhi18, 1 year ago

दो दोस्तों के बीच जीवन लक्ष्य को लेकर संवाद लेखन

Answers

Answered by Chirpy
2427

अनिल: "तुम दसवीं कक्षा के बाद कौन सा विषय लेने की सोच रहे हो?"

आदित्य: "मैं तो विज्ञान के विषय पढूंगा।"

अनिल: "क्यों?"

आदित्य: "क्योंकि मैं बड़े होकर एक डॉक्टर बनना चाहता हूँ। तुम्हारे जीवन का क्या लक्ष्य है?"

अनिल: "मैं एक अध्यापक बनना चाहता हूँ।"

आदित्य: "एक डॉक्टर सबकी सेवा करता है, लोगों के दुःख दर्द दूर करता है। मैं भी बड़े होकर बीमार लोगों की सहायता करना चाहता हूँ।"

अनिल: "मैं विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करके उनके जीवन को उज्जवल बनाना चाहता हूँ। मेरे विचार में यह सबसे अच्छी मानव सेवा है।"  

Answered by ItzKOMALhere
161

राम: नमस्कार मित्र ! कैसे हो?

श्याम: नमस्कार मित्र ! मैं ठीक हूं । तुम बताओ ? तुम्हारी परीक्षा कैसी रही ?

राम: मेरी परीक्षा अच्छी रही । तुम बताओ आगे का क्या सोचा है?

श्यामः मेरा तो तुम्हें पता ही हैं । तुम क्या बनना चाहते हो आगे चलकर ?

राम: मेरा तो वही पुराना लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बनने का । तुम अपना बताओ तुम्हारे जीवन का क्या लक्ष्य है?

श्याम: मैं तो डॉक्टर बनना चाहता हूं। जिसके लिए मैं अभी से तैयारी कर रहा हूँऔर मैं जानता हूँ कि इस बार मैं प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको से उत्रीण करूँगा।

राम: मुझे यह सुन कर अच्छा लगा कि तुम अपने लक्ष्य को ले कर काफी जागरूक हो। मै आशा करता हूं कि जब हम अगली बार मिले तो अपने व्यवसाय के बारे में बात करे।

श्याम: बिल्कुल। चलो फिर मिलते हैं।

राम: हाँ ठीक है मित्र।

✿hope it helps you

Similar questions