Hindi, asked by srinithisundar8, 4 months ago

दो दोस्तों के बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

पहला मित्र : मोहना तुम क्यों रो रहे हो?
दूसरा मित्र : मुझे हिंदी के शिक्षक ने कक्षा से बाहर निकाल दिया।​

Answers

Answered by diyasahni00
0

Answer:

पहला मित्र-पर क्यों?

दूसरा मित्र-मैं कक्षा में अपने मित्र से बात कर रहा था

पहला मित्र-पर तुम पढ़ाई छोड़ कर किसी से बात क्यों कर रहे थे

दूसरा मित्र-उसने मुझसे एक प्रश्न किया था इसलिए मैं उसके प्रश्न का जवाब देने के लिए पीछे मुड़ा तो अध्यापक ने मुझे कक्षा से बाहर जाने के लिए कहा

पहला मित्र-लेकिन तुम्हें अपने शिक्षक से बिना पूछे कक्षा में ऐसे बात नहीं करनी चाहिए

दूसरा मित्र-मैं तो बस......

पहला मित्र-चलो छोड़ो, उदास मत हो

दूसरा मित्र-लेकिन मुझे बहुत शर्म आ रही है सब बच्चे मेरे ऊपर हंस रहे थे

पहला मित्र-देखो, अगर तुमने गलती की है तो उसका भुगतान भी करना होगा और आगे से कभी भी अपनी शिक्षिका या शिक्षक से बिना पूछे कभी भी बात मत करना

दूसरा मित्र-तुमने सही कहा

पहला मित्र-कल जाकर अपने शिक्षक से माफी मांग लेना और चलो अब क्रिकेट खेलने चलते हैं

दूसरा मित्र-चलो चले

Answered by kanchantokapal
2

continuation

पहला मित्र :- क्यों ?

दूसरा मित्र :- मै उनकी क्लास में हस रहा था।

पहला मित्र:- अच्छा- अच्छा हस रहे थे । पर क्यों?

दूसरा मित्र:- क्योंकि जब वो पढ़ा रही थी तब किसी ने एक कागज में किसी ने जोक लिखक कर मेरे पास रख दिया।जब वह मेरी तरफ अयी तो उन्हें लगा के उस में जो लिखा है ,वो मैंने लिखा है।

पहला मित्र:- अच्छा मिया तो ये थी आपकी कहानी।

दूसरा मित्र:- ये सब छोड़ो, आप बताए आपके साथ क्या हुआ आप इतना क्यों डरे हुवे हो।

पहला मित्र:- नहीं तो !नहीं -नहीं मै नहीं डरता ।

Similar questions