दो देशांतरों के बीच की दुरी कितनी है
Answers
Answer:
उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली 360 रेखाओं को देशांतर रेखाएं कहा जाता है. यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है. देशांतर रेखाओं से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं:
(1) पृथ्वी पर दो अक्षांशों की कोणीय दूरी को देशांतर कहा जाता है.
(2) ये रेखाएं समानान्तर नहीं होती हैं.
(3) ये रेखाएं उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर एक बिन्दु पर मिल जाती हैं.
(4) ध्रुवों से विषुवत रेखा की ओर बढ़ने पर देशान्तरों के बीच की दूरी बढ़ती जाती है.
(5) विषुवत रेखा पर इसके बीच की दूरी अधिकतम 111.32 होती है.
(6) ग्रीनविच वेधशाला से गुजरने वाली रेखा को 0° देशांतर माना जाता है.
(7) इसकी बाईं ओर की रेखाएं पश्चिमी देशांतर और दाहिनी ओर की रेखाएं पूर्वी देशांतर कहलाती हैं.
(8) दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी गोरे नाम से जानी जाती है.
(9) शून्य अंश अक्षांश और शून्य अंश देशांतर अटलांटिक महासागर में अवस्थित है.
Explanation:
देशांतर के बीच की दूरी किस और घटती है