दाद देना अर्थ , वाक्य
Answers
दाद देना मुहावरे का अर्थ वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा।
मुहावरा : दाद देना
अर्थ : प्रशंसा करना, तारीफ करना, शाबासी देना।
वाक्य प्रयोग : लोटन पहलवान ने चाँद पहलवान को चारो खाने चित कर दिया, तो सब उसकी पहलवानी की दाद देने लगे।
वाक्य प्रयोग : हरीश ने क्रिकेट मैच में इतना शानदार बल्लेबाजी की कि उसकी टीम आसानी से मैच जीत गई। उसकी बल्लेबाजी की सब दाद देने लगे।
व्याख्या :
वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।
अर्थ: तारीफ करना
वाक्य: प्रतियोगिता जीतने के बाद सब लोग राम के चित्रकला की दाद देने लगे।