दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र लिखिए।
Answers
मित्र को पत्र (दादा-दादी के हमारे जीवन में महत्व पर)
प्यारे दोस्त रोहित,
मेरी तरफ से तुम्हे ढेर सारा प्यार
मुझे कल आशु मिला था। उसने तुम्हारे बारे में काफी कुछ बताया। वह बोलता है कि तुम अपने दादा दादी से खूब झगड़ा करते रहते हो। उनकी कोई बात नहीं मानते। यह बात सुनकर मुझे बड़ा दुख हुआ। इसलिए मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ और दादा-दादी का जीवन में महत्व समझाना चाहता हूँ।
जिस तरह हमारे माता-पिता हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं, उसी तरह दादा-दादी भी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। वे हमारे सबसे अच्छे मित्र साबित होते हैं। दादा दादी से ही हमें शिक्षा पूर्ण कहानियां सुनने को मिलती हैं जो हमारे चरित्र के विकास में सहायक होती हैं, इन प्रेरणादायक कहानियों से हमें अनेक तरह की शिक्षा व प्रेरणा मिलती है। दादा-दादी अपना सारा स्नेह हम पर लुटा देते हैं क्योंकि हमें अत्याधिक प्रेम करते हैं। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम बदले में उनके प्रति स्नेह और सम्मान प्रकट करना चाहिए और उनकी हर बात माननी चाहिए। बहुत सी बातें हम अपने मम्मी-पापा को नहीं कह पाते लेकिन दादा-दादी से कह लेते हैं, क्योंकि दादा-दादी के साथ संबंधों में अक्सर खुलापन होता है।
दादा-दादी से हमें उनके समय के बारे जानने तथा उनसे भी पहले के समय के बारे में जानने का अवसर मिलता है, जिससे हमारे ज्ञान में वृद्धि ही होती है।
इसलिए तुम भी दादा दादी का महत्व पहचानो और उनका सम्मान करना सीखो। इसी आशा के साथ पत्र समाप्त करता हूँ। जब हम लोग मिलेंगे तब सारे अनुभव एक दूसरे को बांटेंगे।
धन्यवाद,
तुम्हारा दोस्त,
निरंजन
दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र निम्नलिखित प्रकार से लिखें
सेक्टर -24,
राजेन्द्र नगर,
पटना
24 मार्च, 2020
प्रिय अनुज,
मुझे तुम्हारे भाई से पत्राचार के दौरान पता चला कि तुम अपने दादा दादी का सम्मान नहीं करते हो। इसलिए मैं यह पत्र लिख रहा हूं।
हमारे जीवन में दादा दादी का बहुत ज्यादा महत्व है। ये लोग हमारे अपने माता पिता से भी बड़े है इसलिए इनके पास बहुत अनुभव हैं। दादा दादी के पास स्नेह तथा प्यार भी भरपूर होता है। वह हमारे लिए हमेशा ही बेहतर ही सोचते हैं। वह हमारे भलाई के लिए हमें सलाह देते हैं। हमें कभी भी उनका अपमान नहीं करना चाहिए। उनके द्वारा बोली हर बात माननी चाहिए।
मुझे उम्मीद है तुम्हे मेरी बात समझ आएगी और अपने जीवन में दादा दादी के महत्व को समझ पाओगे तथा उनकी इज्जत करोगे।
तुम्हारा दोस्त,
सोनू