दादा दादी के प्रती मेरा कर्तव्य विषय पर अपने विचार लिखिए
Answers
Answered by
39
दादा दादी के प्रति हमारा कर्तव्य:
हमें अपने दादा दादी की इज्जत करनी चाहिए। उनसे तमीज से बात करनी चाहिए।वे हमारे जैसे, अपना काम करने में सक्षम नही होते,ऐसे समय पर हमें उनकी मदद करनी चाहिए।
वे हमेशा हमें आशीर्वाद देते है,हमें प्यार करते है । इसी तरह हमने भी उन्हें प्यार करना चाहिए।
हमारे दादा दादी हमसे सिर्फ इतनी उम्मीद करते है कि हम उनके साथ समय बीताये,उनसे बातचीत करे। ऐसे वक्त पर,जितना हो सके,उतना उनके साथ समय बिताना चाहिए।हमें उनका ख्याल रखना चाहिए।। समय पर उन्हें उनकी दवाइयां, खाना देना चाहिए ।
हमें अपने दादा दादी को घूमने ले जाना चाहिए। उनको व्यायाम या योगा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
दादा दादी आजीवन हमारा बहुत ख्याल रखते है, इसी तरह हमने भी उनका ध्यान रखना चाहिए,उन्हें ढेर सारा प्यार करना चाहिए।
Similar questions