Hindi, asked by bc437168, 3 months ago

दो दर्शनी को के नाम लिखिए जिन के विचारों ने फ्रांसीसी क्रांति को प्रभावित किया उत्तर 30 शब्दों में​

Answers

Answered by shishir303
0

फ्रांस की क्रांति के दो दार्शनिक विचारक थे....

► रूसो एवमं वाल्टेयर।

O  फ्रांस की क्रांति में जिन दार्शनिकों के विचारों ने फ्रांसीसी क्रांति को मुख्य रूप से प्रभावित किया उनमें रूसो और वॉल्टियर जैसे दार्शनिकों का नाम प्रमुख था।

फ्रांस की क्रांति में रुसो, मोंटेस्क्यू और वाल्टेयर जैसे दार्शनिक विचारक थे, जिन्होंने फ्रांस के निवासियों को अनेक तरह की सामाजिक बुराइयों से जागरूक किया था। इन दार्शनिकों के विचार और क्रांतिकारी अवधारणाओं से प्रभावित होकर फ्रांस के लोगों में जन-जागृति पैदा हुई और  फ्रांस के निवासियों के मन में नए स्वतंत्रता और समानता का भाव जागृत हुआ जो कि फ्रांस की क्रांति के उभरने का प्रमुख कारण बना।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions