Hindi, asked by vishnudharsahu346, 2 months ago

'ठेठवार' शब्द का स्त्रीलिंग लिखिए ।​

Answers

Answered by shishir303
0

'ठेठवार' शब्द का स्त्रीलिंग इस प्रकार होगा...

ठेठवार (पुल्लिंग) ➲ ठेठवारिन (स्त्रीलिंग)

✎... ठेठवार छत्तीसगढ़ी भाषा का शब्द है, जिसका स्त्रीलिंग ठेठवारिन होगा।

कुछ छत्तीसगढ़ी भाषा के शब्दों के लिंग परिवर्तन इस प्रकार हैं...

बोकरा ➲ बोकरी

डोकरा ➲ डोकरी

गोसइया ➲ गोसाइन

ददा ➲ दाई

गुरु ➲ गुरुवाइन

देवार ➲ देवारिन

नाती ➲ नतनिन

नाऊ ➲ नवाइन

बनिया ➲ बननिन

हाथी ➲ हथनिन

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
0

ठेठवार' शब्द का स्त्रीलिंग ठेठवारिन हैं ।

  • यह एक छत्तीसगढ़ी भाषा हैं

  • स्त्रीलिंग की परिभाषा यह होती हैं : "जिस संज्ञा शब्द से स्त्री जाति का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते है"। जैसे : माता , बहन , घोड़ी।

  • जहां पर पुरुष जाति का बोध हो तब उसको पुल्लिंग कहते हैं। जैसे : पिता , भाई , बंदर ।

  • छत्तीसगढ़ी भाषा पूर्व हिन्दी की प्रमुख बोली हैं। यह मधुर और सरल भाषा हैं

Similar questions