) 'दूध भरे जुंडी के दाने' इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए| {Class 6 NCERT Ch 1}
Answers
Answer:
दूध भरे जुंडी के दाने' इस पंक्ति का आशय है कि नरम मुलायम ताजे, दूध से भरे जुंडी के दाने को अभी तक पके हुए नहीं है वह उन्हीं को संतोष पूर्वक खा लेती है।
Answer:
"दूध भरे जुंडी के दाने,रुचि से,रस से खा लेती है।" इस पंक्ति का आशय या अर्थ यह है कि चिड़िया बहुत संतोषी स्वभाव वाली होती है। क्योंकि उसे जो भी दाने प्राप्त होते हैं वह उनमे ही प्रसन्न या संतोष कर लेती है।
Explanation:
‘वह चिड़िया जो’कविता में लेखक एक पक्षी चिड़िया का वर्णन करता है और दावा करता है कि वह भोजन से मुग्ध है। चिड़िया दूध से भरे जुंडी के बीजों का बड़े चाव से सेवन करती है। क्योंकि यह दोनों में संतुष्टि पाता है, पक्षी का एक संतुष्ट व्यक्तित्व होता है। पक्षी के नीले पंख होते हैं। पक्षी अपने बुजुर्ग वन बाबा के सम्मान में एक गीत प्रस्तुत करता है। पक्षी भी विशेष रूप से पानी का शौकीन है। कवि ने पक्षी को बहादुर और गौरवान्वित भी बताया क्योंकि यह पानी से भरी नदी के बीच में अपनी चोंच में पानी की बूंदों को ले जाता है।
हमने यह प्रायः देखा होगा की चिड़िया का स्वाभाव कभी भी लालच से भरा नहीं रहता है उसे जो मिलता है उसे प्रशन्न मन से खा लेती है और संतोष धारण कर लेती है और हर मनुष्य को भी चिड़िया के इस स्वाभाव से सिख लेनी चाहिए और अपने जीवन में इसे धारण करना चाहिए।
अधिक जानकारी प्राप्त करिये इन दिए गए लिंक के माध्यम से।
https://brainly.in/question/17405345
https://brainly.in/question/15604599
#SPJ2