दूध का तत्सम शब्द क्या है
Answers
Answered by
4
Answer:
दूध तद्भव शब्द है। इसका तत्सम रूप है दुग्ध ।
Answered by
2
दूध का तत्सम शब्द क्या है :
दूध : दुग्ध
व्याख्या :
तत्सम रूप = संस्कृत के कुछ शब्द ऐसे होते है जो हिंदी में भी बिना परिवर्तन के प्रयुक्त होते है | उन शब्दों को तत्सम शब्द कहते है |
तत्सम और तद्भव शब्द हिंदी में संस्कृत से लिये गए शब्द होते हैं।
तत्सम शब्द संस्कृत से लेकर हिंदी में ज्यों के त्यों प्रयुक्त किए जाते हैं।
तद्भव शब्द संस्कृत से तो लिये जाते है, लेकिन वे हिंदी में आकर अपना स्वरूप बदल लेते हैं, अर्थात वे संस्कृत के मूल शब्दों से भिन्न रूप धारण कर लेते हैं।
निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप इस प्रकार :
- कुम्हार- कुंभकार
- कोढ़- कुष्ठ
- कंगन- कंकण
- कातिक- कार्तिक
- खार- क्षार
- खेत- क्षेत्र
- गाँव- ग्राम
- गिनती- गणना
Similar questions