Hindi, asked by yugachahwala, 2 months ago

दूध व कोल्डड्रिंक की विशेषताओं से संबंधित वाक्य ध्यानपूर्वक सुनें और तत्पश्चात कार्यपत्रिका
में दिए स्थान पर विशेषण अवस्थाओं का प्रयोग करते हुए जूट, कागज़ व प्लास्टिक के थैलों की विशेषताएँ लिखें और अपने
आलोचनात्मक चिंतन के आधार पर बताएँ कि तीनों में से किसका प्रयोग लाभकारी है?

Answers

Answered by JSP2008
0

Answer:

दूध एक अपारदर्शी सफेद द्रव है जो मादाओं के दुग्ध ग्रन्थियों द्वारा बनाया जता है। नवजात शिशु तब तक दूध पर निर्भर रहता है जब तक वह अन्य पदार्थों का सेवन करने में अक्षम होता है। साधारणतया दूध में ८५ प्रतिशत जल होता है और शेष भाग में ठोस तत्व यानी खनिज व वसा होता है। गाय-भैंस के अलावा बाजार में विभिन्न कंपनियों का पैक्ड दूध भी उपलब्ध होता है। दूध प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी -२) युक्त होता है, इनके अलावा इसमें विटामिन ए, डी, के और ई सहित फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन व कई खनिज और वसा तथा ऊर्जा भी होती है। इसके अलावा इसमें कई एंजाइम और कुछ जीवित रक्त कोशिकाएं भी हो सकती हैं।

Explanation:

Listen carefully to the sentences related to the characteristics of milk and cold drinks and then the worksheet

Write the characteristics of jute, paper and plastic bags using adjective terms in the space given and write your

On the basis of critical thinking, tell which of the three is beneficial.

Hope it helps

Similar questions