Social Sciences, asked by lakhansy57, 6 months ago

दीधउत्तराय प्रश्न (150 शब्द
17) लुई XVI जब फ्रांस की राजगद्दी पर आसीन हुआ, उस समय फ्रांस की स्थिति कैसी थी?
टिप्पणी लिखिए?​

Answers

Answered by Sahidkhan78667
0

Answer:

लुई XVI जब फ्रांस की राजगद्दी पर आसीन हुआ तो ,उस समय फ्रांस की आर्थिक स्थिति जर्जर थी 1) राजकोष पूरी तरह से खाली हो चुका था। 2)युद्धो के कारण वित्तीय संसाधन नष्ट हो गए। 3)महल की शानो शौकत के लिए फिज़ूलखर्ची । 4)लुई XVI के शासनकाल में फ्रांस ने अमेरिका के 13 उपनिवेशो को साझा शत्रु ब्रिटेन से आजाद कराने मे सहायता दी थी । इन सभी के कारण फ्रांस पर 10 अरब लिव्रे से अधिक का कर्ज हो गया जबकि उस पर पहले से ही 10 अरब लिव्रे का कर्ज चढा था । 5) सरकार से कर्जदाता 10 प्रतिशत ब्याज की मांग करने लगे फलस्वरुप फ्रांसिसी सरकर अपने बजट का बहुत बड़ा हिस्सा दिनोदिन बढते जा रहे कर्ज को चुकाने पर मज़बूर थी।

Similar questions