Hindi, asked by gs415370, 10 days ago



दूधवाले और ग्राहक के बीच हुए संवाद को लिखिए​

Answers

Answered by shivambbu1312
2

दूधवाला: मालकिन मेरा हिसाब कर दो।

ग्राहक : क्यों भैया! आपका महीना तो २५ को लगता है न।

दूधवाला: हां मालकिन! आप सही हो। परन्तु मेरी गाय का बछड़ा हुआ है।

ग्राहक: तो उससे क्या, आप दूध देना बंद कर दोगे।

दूधवाला: मालकिन हमने दूध देना बंद नहीं किया है, बस कुछ दिनों के लिए रोका है। क्यों कि गाय का ज्यादातर दूध बछड़ा पी लेता है, तो दूध बेचने के लिए कम पड़ जाता है।

ग्राहक: तो बताओ अब कब से दूध देना शुरू करोगे।

दूधवाला: पांच- छ: महीने में देना शुरू करता हूं।

ग्राहक: ठीक है।

दूधवाला: तो ठीक है मालकिन मेरा हिसाब कर दीजिए।

ग्राहक: बताओ भैया आपका कितना हुआ। दूधवाला: ₹650।

ग्राहक: आपका इतना कैसे हो गया भैया, आपका तो केवल 1 महीने का बाकी था।

दूधवाला: मैं आपसे एक ही महीने का हिसाब मांग रहा हूं, मालकिन।

ग्राहक: परंतु भैया आप ₹500/किलो के हिसाब से लेते थे।

दूधवाला: मालकिन परंतु इस रेट से मैं तो पिछले महीने लेता था। महंगाई के कारण मैंने इस महीने से दाम बढ़ाया था। इसके बारे में मैं साहब को सूचित कर चुका था।

ग्राहक: ठीक है। रुको मैं अभी लेकर आती हूं।

दूधवाला (पैसे लेते हुए): शुक्रिया मालकिन।

Similar questions