Hindi, asked by divyanshi5600, 6 months ago

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आने पर अपने मित्र/सखी को बधाई-पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by franktheruler
14

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आने पर अपनी सखी को बधाई-पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

104, कुंज विला

अंधेरी ,

मुंबई।

दिनांक : 28/7/22

विषय : सखी को बधाई देने हेतु।

प्रिय आरती,

आशा है तुम वहां पर सकुशाल होगी। यहां पर भी सब कुशल मंगल है।

आगे समाचार यह है कि हमें तुम्हारे दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आने की सूचना मिली। तुम्हे बहुत बहुत बधाई हो। आगे भी तुम जीवन में इसी प्रकार सफलता हासिल करना। तुम पढ़ने लिखने में भी ध्यान देती हो। भगवान करें तुम इसी तरह आगे बढ़ती रहो। तुम्हारी इच्छा है कि तुम राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हो। तुम उसके लिए सुबह उठकर अभ्यास करती हो। तुम्हारी मेहनत रंग लाएगी व तुम सफलता अवश्य हासिल करोगी।

हम सभी की शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है।

माता पिता को साष्टांग प्रणाम।

तुम्हारी प्रिय सहेली,

अ. ब. क.

#SPJ3

Similar questions