Hindi, asked by monivishwakarma56, 4 months ago

दौड़ना ka bhav vachak sangya​

Answers

Answered by Alishathetopper
6

Explanation:

थकना का भाववाचक संज्ञा थकावट होता है.

तो दौड़ना का भाववाचक संज्ञा दौड़ होगा .

hope it helps

Answered by dgmellekettil
1

Answer:

दौड़ना शब्द का भाववाचक शब्द 'दौड़' होता है।

Explanation:

  • भाववाचक संज्ञा वह शब्द जिनसे हमें भावना का बोध हो उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं अर्थात वह शब्द जो किसी पदार्थ वस्तु का भाव दशा या अवस्था का बोध कराएं वह भाववाचक संज्ञा कहलाता है।
  • उदाहरण- मिठास- उसकी आवाज में मिठास है। हमारे पिताजी को बहुत क्रोध आता है इत्यादि।

भाववाचक संज्ञा बनाने के तरीके:

1. भाववाचक संज्ञा को हम जातिवाचक संज्ञा से परिवर्तित करके बना सकते हैं।

2. सर्वनाम शब्दों में प्रत्यय लगाकर भाववाचक संज्ञा बना सकते हैं।

3. विशेषण शब्द से प्रत्यय लगाकर भाववाचक संज्ञा बना सकते हैं।

4. क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाने के लिए क्रिया के साथ प्रत्यय जोड़कर भाववाचक संज्ञा बना सकते हैं।

कुछ उदाहरण-

अच्छाई =अच्छा+आई।

शीघ्रता=शीघ्र+ता

अधिक जानकारी के लिए:

https://brainly.in/question/15899377

https://brainly.in/question/24079747

Similar questions