दो उम्मदवारों के मध्य एक चुनाव में , 20 % मतदाताओं ने अपने मत नहीं डाले तथा डाले गए मतों में से 120 मत अवैध घोषित कर दिए गए । जितने वाले उम्मीदवार को मतदाता सूची के 41 % मतदाताओं के मत मिले । इस प्रकार उसे अपने प्रतिद्वंद्वी से 520 मत अधिक मिले । तदनुसार हारने वाले उम्मीदवार को कुल डाले गये मतों के कितने प्रतिशत मत मिले ?
Answers
Answer:
हारने वाले उम्मीदवार को कुल डाले गये मतों के 48% मत मिले
Step-by-step explanation:
दो उम्मदवारों के मध्य एक चुनाव में , 20 % मतदाताओं ने अपने मत नहीं डाले तथा डाले गए मतों में से 120 मत अवैध घोषित कर दिए गए । जितने वाले उम्मीदवार को मतदाता सूची के 41 % मतदाताओं के मत मिले । इस प्रकार उसे अपने प्रतिद्वंद्वी से 520 मत अधिक मिले । तदनुसार हारने वाले उम्मीदवार को कुल डाले गये मतों के कितने प्रतिशत मत मिले ?
मतदाता सूची = 100M
20 % मतदाताओं ने अपने मत नहीं डाले = (20/100)100M = 20M
मत डाले = 100M - 20M = 80M
120 मत अवैध घोषित
वैध मत = 80M - 120
जितने वाले उम्मीदवार को मतदाता सूची के 41 % मतदाताओं के मत मिले
= (41/100)100M = 41M
अपने प्रतिद्वंद्वी से 520 मत अधिक मिले
प्रतिद्वंद्वी = 41M - 520
41M + 41M - 520 = 80M - 120
=> 2M = 400
=> M = 200
100M = 20000 मत (मतदाता सूची)
डाले गये मत = 80M = 16000
हारने वाले उम्मीदवार को मत मिले = 41M - 520 = 7680
% = (7680/16000) * 100 = 48%
हारने वाले उम्मीदवार को कुल डाले गये मतों के 48% मत मिले