Hindi, asked by Saniyaparween5966, 3 months ago

दो उदाहरण के प्रयोग से कतृवाचय और कमृवाचय में अन्तर स्पष्ट करे?​

Answers

Answered by pk99551356
0

Answer:

जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता हो तथा कृया के लिंग, वचन और पुरूष कर्ता के अनुसार हो उसे कृत्य वाचय कहते हैं।

उदाहरण ।

मैं व्यायाम करता हूं

लड़की दौड़ रही है

अंशु फूल तोड़ रही है।

उपयुक्त वाक्यों में आए गए कृया ‌‌‍_ पद करता हूं तो रही है तथा दौड़ रही है। कर्ता के लिंग वचन के अनुसार प्रयोग किए गए हैं। इन इन वाक्यों में प्रधानता करता की है। अतः अतः विभक्ति चिन्ह के साथ कारक वाले वाक्य भी कृत्य वाच्य कहलाते हैं।

कर्मवाच्य , क्रिया के जिस रूप से यह पता चले की क्रिया का प्रयोग कर्म के अनुसार हुआ है । यानी उसके लिंग ,वचन और पुरुष कर्म के अनुसार हैं, उसे कर्मवाच्य कहते हैं।

उदाहरण-। सौरभ से खाना खाया जाता है।

भावना से पुस्तक पढ़ी जाती है।

Similar questions