Hindi, asked by enujatinder200, 1 year ago


देव + आलय' में कौन-सी सन्धि है
A) दीर्घ सन्धि (B) गुण सन्धि
C) वृद्धि सन्धि (D) यण सन्धि

Answers

Answered by bhatiamona
1

देव + आलय' में कौन-सी सन्धि है

इसका सही जबाव है

A) दीर्घ सन्धि

देव + आलय' में दीर्घ संधि होती है|

संधि विच्छेद  : जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं।

दीर्घ संधि- जब दो सवर्ण, ह्रस्व या दीर्घ, स्वरों का मेल होता है तो वे दीर्घ सवर्ण स्वर बन जाते हैं। इसे दीर्घ स्वर-संधि कहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9009210

'विद्यालय' शब्द का संधि-विच्छेद है :

(a) विद्यालय

(b) विद्या+लय

(c) विद्या+आलय,

(d) विद्य+आलय

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/9574037

विद्यार्थी शब्द में कौनसी संधि है?

Similar questions