दो वृक्षों के बीच संवाद लेखन कीजिए
Answers
Answer:
your answer
Explanation:
mark me brain list
Answer :
वृक्ष 1 , वृक्ष 2
वृक्ष 1 - कैसे हो ?
वृक्ष 2 - मैं तो अच्छा हूँ । तुम कैसे हो ?
वृक्ष 1 - मैं भी अच्छा हूँ , और तुम बताओ की तुम्हारे
पेड़ में पक्षियाँ घोंसला बना रही है या नहीं ??
वृक्ष 2 - क्या बताऊँ यार भाई मैं !! जब से गर्मी का
मौसम आया है मेरी सारी पत्तियाँ झड़ चुकी
है इसलिए अभी कोई भी चिड़िया मेरे पेड़ में
घोंसला नहीं बनाती ।
वृक्ष 1 - इस्में कोई भी निराश होने वाली बात नहीं हैं ।
अगर वसंत ऋतु आ गई तो तुम्हारी नई पत्तियाँ
उगना शुरू हो जाएगी और फिर से पहले के
जैसे कई सारे चिड़िया तुम्हारे भी पेड़ पर घोंसला
बनाकर रहेगी । अभी वसंत ऋतु को आने में ज्यादा
समय नहीं लगेगा ।
वृक्ष 2 - शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी सहायता करने के लिए ।