दिवाली के 5 दिन की डायरी लेखन लिखें |
Plese give me fast im writing diwali home work
Answers
दीवाली के 5 दिन की डायरी लेखन
आज पूरा दिन सोचने में निकल दीवाली आने वाली है | मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है इस दीवाली में क्या-क्या करना | बहुत कुछ करना इस बार दीवाली बहुत अलग तरह से मनानी है | इस बार मैं सोच रही हूँ, की इस बार बिना पटाखों के दीवाली मनानी है | इस बार इको फ्रैंडली दीवाली सब को इसके बारे में बताना है |
आज का दिन भी निकल गया है , मुझे आज अच्छा लगा , मैं और मेरे दोस्तों ने मिलकर बहुत काम किया | अब दो दिन रह गए है | हम सब ने मिलकर पोस्टर भी बना दिए | बस अब कल वह जगह-जगह लगाने है और सब को उजागर करना है की हमें प्रदूषण फ़्री दीवाली बनानी है | यह सब के लिए अच्छा होगा , सब जगह सफाई रहेगी |
आज का बहुत अच्छा रहा , आज का हम सब ने मिलकर सुबह से लेकर बहुत सारा काम किया | पोस्टर्स भी लग गए अब कल हमें सामान लेना है , दीवाली का | इस बार की दीवाली बहुत अच्छी होगी और मुझे तो मस्ती करनी इस बात दीवाली में खाना है पीना है , सब से मिलना | कल दीवाली है मुझे सोच कर ही बहुत मज़ा आ रहा है कल कितना मज़ा आएगा |
आज रात के 11 बज गए , पूरा दिन मस्ती में निकल गया कुछ लिखने का समय ही नहीं मिला | आज सुबह से ही घर को सजाने में लग गया उसके बाद बहार हॉल में सब के साथ मज़ा किया | सब बहार एक साथ मिलकर डांस कर रहे थे और खा रहे थे| सब फोटो खींच रहे थे | सब जगह लाइट्स देख कर बहुत अच्छा लग रहा था |
आज की सुबह देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा सब जगह सफाई ही सफाई और ताज़ा हवा में साँस लेने को मिली | इस बार दीवाली बनाने में बहुत मज़ा आ गया | मुझे यह सबसे अच्छी दीवाली लगी | सब ने मिलकर बहुत मजे किए | बहुत सारे लोगों ने पटाखे नहीं जलाए|