दिवाली की छुट्टी के लिए आवेदन लिखिए |कृपा करके गूगल से ना देखें |
Answers
Answered by
1
Answer:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।
विषय: छुट्टी के संबंध में प्रार्थना-पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं ए. के. कुमार आपके विद्यालय का एक नियमित छात्र हूँ। और कल से मेरी तबियत थोड़ी ख़राब है। विद्यालय से लौटते वक्त तेज धूप लगने से थोड़ा बुख़ार लग गया है। इस वजह से मैं और दो दिन विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे दो दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ए. के. कुमार
कक्षा: नवम
क्रमांक संख्या: 01
दिनांक: ../../….
Explanation:
मुझे आशा है कि यह पत्र आपकी मदद करेगा .
Similar questions