दिवाली की छुट्टी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र लिखिए
Answers
Answer:
see attachment hope it helps you
Explanation:
पी.सी. कॉलनी
कंकडबाग,
पटना
दिनांक– 4-4-2021
प्रिय मित्र
सप्रेम नमस्कार
मैं यंहा कुशल पूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता कि कामना करता हूँ। बहुत दिन हुए तुमने मुझे कोई पत्र नहीं लिखा। आशा करता हूँ सब कुछ अच्छा ही होगा। तुमने मुझे बताया था कि इस बार तुम्हारे मम्मी पापा दिवाली में गांव जा रहे हैं और तुम अकेले ही घर पर रहोगे। यही अवसर है जब हम साथ रहकर त्योहार का आनंद ले सकते हैं।
दिवाली का त्योहार मुझे बहुत प्रिय है क्योंकि इस दिन पूरा वातावरण रोशनी से नहा उठता है।
त्योहार के अवसर पर अपने परिवार से अलग रहना बहुत बुरा लगता है। इसलिए मैं तुम्हें अपने पास बुलाना चाहता हूँ। मैं वादा करता हूँ कि मेरे परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना कर तुम्हें बहुत अच्छा लगेगा। चाचाजी से अनुमति प्राप्त कर मुझे अवश्य बताना। यह सोच कर मन रोमांचित हो रहा कि इस बार दिवाली में तुम मेरे साथ होंगे। इस बार दिवाली कि खुशियां दुगुनी होने वाली हैं।
चाचा एवं चाची को मेरा प्रणाम बोलना।
तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में
तुम्हारा मित्र
अमर