Hindi, asked by aps9255408290, 5 months ago

दिवाली का संदेश क्या है​

Answers

Answered by aravvarshney80pcbme9
1

Answer:

दोस्तों ! दीवाली का त्‍योहार जाते-जाते आपको कुछ संदेश देता है बशर्ते आप उसे समझ पाएँ। कोशि‍श करें कि‍ अगली दि‍वाली तक आप इस पर अमल कर पाएँ।

करियर की चमक को दूर तक बिखेरने के लिए इस दीपावली कुछ प्रण करें कुछ आत्मचिंतन करें और खुद के लिए कुछ फैसले करें। असफलता से डरें नहीं! अपनी असफलता को न केवल अपने शुभचिंतकों के सामने रखें, बल्कि अपने सामने भी रखें, तब आपके भीतर का अंधेरा अपने आप छँट जाएगा।

कई बार आप दोस्तों की सलाह पर कोई कदम उठा लेते हैं, पर क्या कभी आपने सोचा की जरूरी नहीं जो दोस्त कर रहा हो वह आपके के लिए ठीक हो! एक स्तर के ऊपर अगर आपको लगे कि आप किसी अन्य की सफलता से जरा ज्यादा ही जलने लगे हैं तब मन पर जम रही इस बुराईरूपी बारूद को जरूर हटाएँ। इस दीपावली प्रण करें कि अपने करियर को नई ऊँचाई देने के लिए पहले आप अपने आप में खुश रहेंगे। अगर खुश रहेंगे तब सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।

रोशनी का पर्व है दोस्तों और करियर को नई राह देने के लिए भी यह समय ऐसा है, जब आप कुछ बातों पर अगर ध्यान देंगे तब करियर न केवल रोशनी में नहा जाएगा बल्कि आप ओरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकेंगे। करियर की चमक को दूर तक बिखेरने के लिए इस दीपावली कुछ प्रण करें, कुछ आत्मचिंतन करें और खुद के लिए कुछ फैसले करें।

जिस प्रकार दीपावली के दिन संपूर्ण वातावरण प्रकाशमान हो जाता है ठीक उसी तरह आपका करियर भी दैदिप्यमान हो सकता है बस जरूरत है पहल करने की।

I HOPE IT WILL HELP YOU........

THANK YOU....

Answered by PixA
1

Answer:

विक्ट्री ऑव गुड ओवर इवल

Similar questions