दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए बुआजी के लिए संदेश लिखिए।
Answers
Explanation:
दिवाली यानी खुशियां। खुशियां यानी अपनों का साथ। दीपों की जगमग रोशनी और रंग-बिरंगी रंगोली के बीच प्यार बांटने का त्योहार है दीपावली। यह मौका है अपनों के साथ नाचने-गाने, मस्ती करने का। एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई भी। मिठाई की मिठास तब और स्वाद लाती है, जब त्योहार पर अपनों का साथ हो। बड़ों का आशीर्वाद हो। ऐसे में उत्सव भरे माहौल में मेसेज और तस्वीरों के जरिए अपनों को शभकामनाएं देना तो बनता है। दिवाली आपको भी बहुत-बहुत मुबारक हो!!
दिवाली है रोशनी का त्योहार,
लाए हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियां,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दिवाली का प्यार
दिवाली की शुभकामनाएं…!
जगमगाए, तेरा दीप जगमगाए
सारे जहां की खुशिया तेरे घर को आए
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाए तेरा दीप जगमगाए
दिवाली के त्योहार की शुभकामनाएं!!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही है शुभकामना..!
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दिवाली… शुभ दिवाली।
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
दिवाली के अवसर पर
यही दुआ है दिल से
हैप्पी दिवाली!!